November 6, 2024
16

गढमुक्तेश्वर अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिंभावली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को सिंभावली निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया शातिर चोरों ने पूछताछ में अपने नाम मोहित चाहर पुत्र जितेंद्र निवासी चौक थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर,अरुण कठेरिया पुत्र अशोक कठेरिया निवासी ग्राम रुस्तमपुर बढमर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद,गोल्डी सागवान पुत्र सुनील निवासी ग्राम कुराना थाना सिंभावली जनपद हापुड़,को गिरफ्तार किया आरोपी शातिर चोरों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल दो स्कूटी वाहन बरामद किए गए शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों पर हापुड़ बुलंदशहर नोएडा दिल्ली में राजस्थान में चोरी हत्या लूट में आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब तीन दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं !शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *