November 22, 2024
oplus_131106

oplus_131106

ललितपुर। जैन धमाविलम्बियों ने कार्तिक पूर्णिमा पर विमानोत्सव की शोभायात्रा में नगर के जैन मंदिरों से श्री जी को विमान एवं रथों में विराजित कर भव्य शोभायात्रा जैन मुनि अविचल सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रभावना पूर्वक निकाली। शोभायात्रा में रजत रथ आकर्षण का केन्द्र रहा जिसको अपने हाथों से श्रावकों ने खीचकर श्री जी का विमानोत्सव पर नगर में विहार कराने का सौभाग्य अर्जित किया।
शहर की विमानोत्सव की शोभायात्रा नगर के सरदारपुरा स्थित जैन आदिनाथ बडा मंदिर, जेन नया मंदिर, नदीपार स्थित वाहुवलित नगर, ज्ञानोदय तीर्थ वाईपास रोड, चन्द्रप्रभु जिनालय डोढाघाट से प्रारम्भ हुई जो नगर के सावरकर चौक पहुंची। पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर से रजत रथ में श्री जी को विराजित किया और भव्य शोभायात्रा के साथ शहर के घंटाघर चौराहे तुवन चौराहा होते हुए वर्णी चौराहा से अभिनंदनोदय तीर्थ पहुंची। शोभायात्रा में पार्श्वनाथ कालौनी जैन मंदिर एवं इलाइट जैन मंदिर के विमान प्रभावना पूर्वक सम्मलित हुए। नगर के गांधीनगर स्थित आदिनाथ मंदि, समोवशरण मंदिर एवं शान्तिनाथ जैन मंदिर से विमान जी की शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए अभिनंदनोदय तीर्थ पहुंची जहां जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने श्री जी की आरती उतारी और अगुवाई की। विमान जी शोभायात्रा को लेकर धर्मालुजनों में उत्साह रहा नगर के मुहल्लों में जहां से श्री जी की शोभायात्रा निकली घरों पर रंगोली तोरणद्वार सजाकर श्री जी की आरती उतारी। जीव दया फाउन्डेशन के प्रणेता मुनि अविचल सागर महाराज के सानिध्य में भक्त जन गुरू भक्ति के साथ चल रहे थे और मुनि श्री श्रावकों को आर्शीवाद प्रदान कर रहे थे।
शोभायात्रा में बुन्देली परम्परा का राई सेरा जहां चल रहा था वहीं नगर के महिला मण्डल की श्राविकाए भक्ति और डांडिया नृत्य करते हुए प्रभु की भक्ति कर रही थी। स्टेट बैंक चौराहे पर देवोदय तीर्थ देवगढ के जैन मंदिरों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन परिषद, जैन मिलन, सतोदय तीर्थ सेरोन, शान्तोदय तीर्थ जहाजपुर, जनक जननी वृद्धाश्रम, सिद्धि समूह, वीर व्यायामशाला, वीर क्लव सहित अनेकों संगठनों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान मुनि अविचल सागर महाराज ने विमानोत्सव में श्री जी के नगर विहार को पुण्य का योग बताया इसके उपरान्त श्रीजी का अभिषेक श्रावकों ने किया।
सायंकाल नगर के सभी जैन मंदिरों के विमान जी में विराजित श्री जी की मंगल आरती श्रावकों ने भक्ति पूर्वक की। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज पंचायत समिति के पदाधिकारी गण एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *