October 3, 2024

गाजीपुर बिरनो । स्थानीय ब्लॉक अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र बिरनो का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विद्युत वितरण के नवागत उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन कुमार ने अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को दिया दिशा निर्देश। निरीक्षण के दौरान पावर ट्रांसफार्मर 33 हजार लाईन का निरीक्षण किया।इस दौरान अवर अभियंता मिथिलेश यादव को निर्देश देते हुए फिडरो के बारे में जानकारी किया। उपभोक्ताओं के शिकायत रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद उपभोक्ताओं से भी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की।उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन कुमार ने कहा कि कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी पर आकर दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही समय से मीटर रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कर्मचारियों को विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं पंजिका में दर्ज करने व उनका समाधान करने को कहा। इस मौके पर अवर अभियंता मिथिलेश यादव , बृजेश यादव, महत्तिम यादव, सिकंदर सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *