मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के मैदान में एसडीएम ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन
कोंच। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 12 जनवरी को मनाई जाने वाली जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कोंच द्वारा राष्ट्रीय युवा पखवाड़े के तहत सोमवार को पहले दिन मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के मैदान में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया जिसका एसडीएम अतुल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एसडीएम ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय किया और खुद बल्ला थामकर बल्लेबाजी करते हुए विधिवत रूप से मैच का शुभारंभ किया। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इस प्रकार के रचनात्मक, शारीरिक और बौद्धिक कार्यक्रमों के आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों का उत्साहवर्धन होगा, साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखर सकेगी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तरह ही शिक्षा के क्षेत्र से इतर हर कला में बच्चों को निपुण होना चाहिए तभी सर्वांगीण विकास संभव है। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक और अभाविप कार्यकर्ता शिवांश श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व अन्य अतिथियों डॉ. केदारनाथ निरंजन, ओमशंकर अग्रवाल, शिवकुमार निरंजन, डॉ. विजय विक्रम सिंह, सुधीर अवस्थी, भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मनोज तिवारी, संजीव सोनी का माल्यार्पण और बैज अलंकरण कर स्वागत किया। पहला मैच पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज व सूरज ज्ञान कॉलेज और दूसरा मैच सरस्वती विद्या मंदिर व सूरज ज्ञान कॉलेज की टीम के मध्य खेला गया जिसमें क्रमश: पं. रामस्वरूप रावत और सूरज ज्ञान की टीमें विजयी रहीं। मैच देखने के लिए छात्रों सहित दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही।