November 6, 2024
IMG-20240314-WA0472

नूरपुर। स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड के द्वितीय सोपान के रूप में तीन दिवसीय कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया। तथा स्काउट एंड गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली।
शिविर में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षक महेश चंद्र ने बच्चों को शिविर लगाना, गांठें बांधना, रस्सियों से पुल बनाना, ध्वज शिष्टाचार, झंडा – गीत प्रतिज्ञा, डंडों के द्वारा स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक स्वास्थ्य के अंतर्गत जबड़े की पट्टी, सर की पट्टी, हाथ का झोल बनाना सीखाया गया।
कैंप के तीसरे दिन समापन दिवस में स्काउट एंड गाइड को बीपी – 6 कराई गई। साथ ही आंदोलन की जानकारी दी गई । इसके पश्चात स्काउट गाइड प्रभारी जीवन सिंह के द्वारा छात्र – छात्राओं को स्काउट ताली का अभ्यास कराकर मार्च पास्ट की जानकारी दी गई। कैंप में प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता के द्वारा बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई ।
टोली के रूप में शामिल मनुश्री , तपस्वनी,भूमि, गुरप्रीत, पूनम, सरबजीत, तनिष्का, भूमिका, आराध्या, तेजस्वी, अनन्या, अक्षा, निकुंज, अभिनव, मयंक, पारस, लक्ष्य, अर्णव, रूद्र, कुणाल, दक्षजीत, आदित्य, तत्व, रेखांश, मोक्ष, देवांश त्यागी आदि छात्र – छात्राओं का कार्य बहुत सराहनीय रहा।
शिविर में छात्र- छात्राओं के जीवन व सामान्य दैनिक क्रियाओं से संबंधित ज्ञान प्रदान करते हुए स्काउट एवं गाइड नियमों की आवश्यकता आदि के विषय में बताया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की पोशाक पहनकर स्वादिष्ट भोजन बनाया तथा आकर्षक रंगोली सजाई गई।बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
वरिष्ठ प्रशिक्षक सतपाल सिंह ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। जिससे आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है । विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डॉ० मनुजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्काउट एवं गाइड हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुभाष चंद्रा, कोऑर्डिनेटर टीकम सिंह, सहायक प्रशिक्षक मीनू वर्मा, चंचल कटारिया, वंशिका राजपूत, प्राची चौहान, दिव्या कौशिक, बबीता पाल, गौरव चौहान, अनुराग शर्मा, संजीव डबास, नीरज त्यागी, कपिल कुमार, गीता यादव, रीना रानी, अलका चौहान, भारती त्यागी, शगुन चौहान, कपिल बब्बर, शिखा चौधरी, तरूण गर्ग एवं शिल्पी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *