October 8, 2024

भदोही। वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुर्रहीम के पुत्र वरिष्ठ कालीन निर्माता खुर्शीद अंसारी के सर्रोईं बौलिया स्थित कालीन कारखाने में रविवार को सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में गरीब बुनकर मजदूर सहित कालीन निर्यातकों ने भी शिरकत की। इस दौरान सभी दस्तरख्वान पर एक साथ बैठ कर मगरिब की अजान का इंतजार करते रहे। जैसे ही मगरिब की अजान हुई तो रोजेदारों ने अजान को सुन खजूर खाकर रोजा खोला। वहीं पर मगरिब की नमाज भी अदा की गई। जहां बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को फैला कर लोगों ने मुल्क में अमनो-अमान के लिए दुआ की गई। इस दौरान निर्यातक खुर्शीद अंसारी ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना सबाब का काम है। अल्लाह तआला रमजान के इस मुकद्दस माह में एक नेकी के बदले 70 नेकी का सबाब देता है। इफ्तार पार्टी में रोज़ेदारो ने मगरिब की अज़ान से पहले अपने रब की बारगाह में हाँथ उठा कर दुआ की। इस अवसर पर निर्माता खुर्शीद अंसारी के वालिद अब्दुल रहीम व उनके बड़े भाई कुतबुद्दीन अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, शाह आलम, इम्तियाज़ अंसारी ने आये हुए रोज़ेदारो का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर मौलाना अकरम रजा, हाफिज मेराज ,वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी महबूब बेग अनिल उपाध्याय, फरीद खां, जमील अंसारी नेता, फिरोज वजीरी, याक़ूब अंसारी, खालिद उर्फ टीपू अंसारी, सगीर मास्टर, सलाहुद्दीन अंसारी, राशिद अंसारी, शहनवाज़ अंसारी, आफ़ताब अंसारी, सलीम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, सलाहुद्दीन डायर, इश्तियाक अंसारी, इरशाद उर्फ साहब, उबैद अत्तारी, शाह आलम, आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *