December 4, 2023
सड़क पार कर रहे युवक को रोडवेज ने मारा टक्कर हुई मौत
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर अंबेडकर मूर्ति के पास मऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सोमवार को सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी लालजी राम पुत्र रामजन्म राम उम्र 32 वर्ष सोमवार को नसरतपुर बाजार में सब्जी लेने गया हुआ था घर  वापसी में सड़क को पार करते समय रात्रि में लगभग 9:00 बजे नसरतपुर अंबेडकर मोड़ के पास मऊ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही  रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी तेज थी कि युवक काफी दूर जा गिरा जहां और वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद रोडवेज चालक मय बस मौके से फरार हो गया घटना के बाद  स्थानीय लोगों ने घायल युवक को मऊ जनपद के एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक  खेती गृहस्थी और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था  ।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है शव को कब्जे में लेख पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के परिजन के द्वारा रोडवेज के खिलाफ़ तहरीर प्राप्त हुआ है उसी आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *