दी क्वीस्ट आई.क्यू.ओलंपियाड 2023/ 24 के आयोजन का परिणाम घोषित

0 minutes, 2 seconds Read

गढमुक्तेश्वर देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल काॅनक्वीस्ट फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘दी क्वीस्ट आई.क्यू.ओलंपियाड 2023/ 24 के आयोजन का परिणाम घोषित किया गया।ग्रामीण अंचल के छात्रों को नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत एक नई ऊर्जा प्रदान के लिए कक्षा एल.के.जी-१२ तक की छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित ऑफ-लाइन परीक्षा में विद्यालय के ६५ बच्चों ने प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागिता की।जिसमें ४२ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।लविष्का शर्मा,आराध्या,काव्या, वाणी,कल्पना सैनी,विराट,नक्श मोहम्मद माहिब, वन्या,मोहम्मद शयान,आयशा,प्रीत यादव,आराध्या त्यागी,सौरभ त्यागी,अशमित भुल्लर,ओजस हनी राहुल सहित सभी प्रतिभागियों ने विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त कर मैरिट सर्टिफिकेट के साथ पदक प्राप्त किए।आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के २३ छात्र-छात्राओं को रजत पदक के साथ सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रतियोगिता के दूसरे चरण हेतु सफल घोषित किया है।इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मंजु चौधरी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों को ओर अधिक साहसी बनाती है जिससे वह जीवन के प्रति दृष्टिकोण को विकसित कर सके। इस अवसर पर प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिताऍं बच्चों के चहुमुखी विकास के साथ प्रकृति के अनुरूप सीखने के गुणों को विकसित करती है।उन्होंने कॉनक्वीस्ट फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रदत्त स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा पदक वितरित किए।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह,अशोक चौधरी, ब्रज सिंह,राहुल चौधरी,शुभम् शर्मा,प्रियांशी चौधरी,रोहित कुमार,आदि उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *