November 6, 2024
खबर2

महराजगंज रायबरेली।महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में दुर्गा अष्टमी रामनवमी पर बच्चों को बताते हुए प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बताया कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी को आदि शक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के साथ की आज दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा होती है नवमी को सिद्धिदात्री देवी की उपासना के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। श्री राम जी को विष्णु के 10 अवतारों में सातवें अवतार के रूप में मान्यता दी गई है ।श्री राम का जीवन चरित्र सभी के लिए प्रेरणादायक है श्री राम को धैर्य करुणा त्याग समर्पण विनम्रता मर्यादा पराक्रम भाईचारा प्रजापालक कथनी करनी में समानता के साथ एक आदर्श पुत्र पति मित्र भाई राजा के समर्पण गुण विद्यमान थे ।हम सबको उनके आदर्शों पर चलकर मानवता की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए तभी राम राज्य की कल्पना साकार होगी । सभी को चैत्र नवरात्र के साथ रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पी आर ओ राजीव मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव अनिमेष मिश्रा सुरेंद्र प्रजापति आदर्श शुक्ला मंजू सिंह सरिता मिश्रा शिवानी वर्मा अमित सिंह ज्योति जयसवाल ज्योति सिंह फातिमा रुचि सिंह गर्विता सिंह दिलीप गुप्ता जय सिंह राधा शुक्ला सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *