तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना छठे दिन भी जारी
रुद्रपुर(आरएनएस)। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों ने नगरपालिका कार्यालय के पास मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण कड़ाके की ठंड में भी दिन-रात धरनास्थल पर डटे हैं। सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में धरने में बैठे ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। आरोप लगाया कि मांगों को लेकर लम्बे समय से शासन, प्रशासन को ज्ञापन देते आये हैं लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्राम लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा में दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि में मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप चिकित्सालय की स्थापना करने की मांग को लेकर छह दिनों से धरने में बैठे हैं। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां पूर्व ग्राम प्रधान गोठा बलराम यादव, रामदास, शिवकुमार, विजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्याम संदीप, विजय कुमार, कुंती देवी, धनदेवी, रिंकू देवी, शांति देवी, राजकुमारी, मंजू देवी, कन्हैया धरने में बैठे। पूर्व प्रधान की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा रुद्रपुर(आरएनएस)। पूर्व प्रधान ने गांव के दो लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ग्राम ड्यूड़ी निवासी शकीलुद्दीन के अनुसार 22 जनवरी को वह नानकमत्ता से गांव की ओर लौट रहा था। सत्संग घर के पास सपीक, आशिक से रोककर गाली गलौज व धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शकीलुद्दीन ने शौकत, आशिफ से भी जान का खतरा बनाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एके स्क्वायर रहा विजेता
रुद्रपुर(आरएनएस)। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एमके स्क्वायर की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सोमवार को हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी एवं एम के स्क्वायर के बीच फाइनल खेला गया। हाइलैंडर अकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 130 रन का स्कोर बनाया। जिसमें विवान ने 58 रनों का सहयोग दिया। एम के स्क्वायर के कार्तिक ने दो विकेट झटके ।लक्ष्य का पीछा करते हुए एमके स्क्वायर ने 24 वें ओवर में तीन विकेट से मैच जीत लिया। एम के स्क्वायर के विनय ने 36 और कपिल ने 27 रन का योगदान दिया। हाइलैंडर के अक्षय और चित्रांश ने दो-दो विकेट लिए ।मैन ऑफ द मैच कपिल तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड कार्तिक को दिया गया। विजेता विजेता टीम को मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि डिंपल कांबोज, खालिद जमा, इरफान, गुड्डू ,दीप जोशी, मोहम्मद असलम, व सैयद आसिफ अली द्वारा ट्रॉफी दी गई। मजदूर संघ का 60 दिनों से धरना जारी
रुद्रपुर(आरएनएस)। लुकास टीवीएस मजदूर संघ पन्तनगर का 60 वें दिन भी कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन श्रमविभाग में जारी रहा। मजदूरों ने कहा कि संगठन की त्रिपक्षीय वार्ता भी श्रमविभाग द्वारा चालू नहीं की जा रही है। संघ की डबल इंजन सरकार में संघ से जुड़े कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है। धरना स्थल में मनोहर सिंह मनराल अध्यक्ष,हरीश चन्द्र सिंह, हरीश चन्द्र , संतोष , पंकज कुमार सिंह व ललित कुमार आदि मौजूद रहे। क्रिकेट : एमके स्क्वायर ने फाइनल जीता काशीपुर(आरएनएस)। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एमके स्क्वायर की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सोमवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता का फाइनल हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी और एमके स्क्वायर के बीच खेला गया l हाइलैंडर एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 130 रन का स्कोर बनाया l इसमें विवान ने 58 रनों का सहयोग दिया। एमके स्क्वायर के कार्तिक ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमके स्क्वायर ने 24 वें ओवर में तीन विकेट से मैच जीत लिया। एम के स्क्वायर के विनय ने 36 और कपिल ने 27 रन का योगदान दिया। हाइलैंडर के अक्षय और चित्रांश ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कपिल तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड कार्तिक को दिया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट और विशिष्ट अतिथि डिंपल कांबोज, खालिद जमा, इरफान, गुड्डू, दीप जोशी, मोहम्मद असलम और सैयद आसिफ अली ने ट्राफी दी। वहीं आयोजकों में मुख्य अतिथि को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।