गाजीपुर – विकास भवन सभागार, गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास योजना नमामि गंगे एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की बैठक उपरोक्त योजनाओं में जनपद स्तर के गठित कार्यसमिति की उपस्थिति में की गयी। समिति के समक्ष विगत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष की योजनाओं की कार्ययोजना जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसका विगत वर्ष में क्रियान्वित कार्यक्रमों की पुष्टि व अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा जनपद में संचालित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और निदेशालय द्वारा आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत संचालित कार्यक्रमों का लक्ष्य समयानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 08.10.2024 से 10.10.2024 तक सम्पादित प्रशिक्षण के उपरान्त लाभार्थियों में प्रमाण-पत्र का वितरण मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा किया गया। बैठक में श्री अतीन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि, श्री प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग गाजीपुर, डा० वी०के० सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक के०वी०के० पी०जी० कालेज, गाजीपुर, डा० आर०सी० वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक के०वी०के० आंकुशपुर, गाजीपुर, डा० सीमा सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर तथा श्री आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी गाजीपुर की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।