November 24, 2024
IMG-20241006-WA0235

भदोही। आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को नगर के अयोध्यापुरी कालोनी में स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में हुई। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई।
इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने हरियाव निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा को आप की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा ग्राम अध्यक्ष बनाने के लिए विशेष अभियान
चलाया जा रहा है। अब तक 65 अध्यक्ष बना लिए गए हैं। बाकी बचें हुए ग्रामों के लिए सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह लोग गांव-गांव जाकर अभियान को और तेज करें। ताकि तय समय पर ग्राम
अध्यक्ष बनाए जा सकें। श्री यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान आया था कि नवरात्र के पूर्व सभी सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।
लेकिन अत्यंत दुख की बात है कि जिले के एक भी सड़क को गढ्ढा मुक्त नहीं किया गया। इसलिए आप
बीजेपी झुट्टा पार्टी कहती हैं। अगर अक्टूबर माह तक सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो आप जिले में पोल-खोल अभियान चलाएगी।
इस मौके पर विनय कुमार बिंद, मनोज विश्वकर्मा, राजधर बिंद, पंचम बिंद, वीरेंद्र गौड़, सुरेश यादव, मेराज अंसारी, हरिशंकर पाल, महेंद्र नाथ पाल, कमलेश गौतम, सियाराम बिंद, सलमान खुर्शीद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *