November 6, 2024
IMG-20240617-WA0043 (1)

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सोमवार 17.06.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान न्यू कालोनी चुर्क में चोरी की योजना बना रहे 02 नफर अभियुक्तगण सूरज गुप्ता पुत्र महेश प्रसाद गुप्ता निवासी चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष एवं सूरज हरिजन पुत्र नन्दलाल हरिजन निवासी मोकरम पलिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष के कब्जे से एक हथौडी, पेचकस, लोहे का राड, 02 हेक्सा ब्लेड बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने टीम में उ0नि0 श्री रामअवतार सिंह, थाना रा0गंज सोनभद्र, हे0का0 वकील कुमार, थाना रा0गंज सोनभद्र एवं आरक्षी अनिल गौड़, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *