मिहींपुरवा/बहराइच l आगामी होने वाले त्योहारों में दशहरा, दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन जैसे त्योहारो को परंपरागत शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु रविवार को थाना मोतीपुर परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई।
आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया रहे।
बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम थाना परिसर के विभिन्न गांव से आए सम्मानित लोगों से परिचय प्राप्त करके किया गया तत्पश्चात लोगों से उनके गांव में होने वाले त्योहारों के संबंध में जानकारी एवं समस्याएं प्राप्त की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि सीओ हीरालाल कनौजिया ने कहा कि इस बार शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कहीं पर भी अवैध रूप से जुलूस में मदिरा सेवन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूर्यास्त से पहले ही सभी लोग मूर्ति विसजर्न अवश्य संपन्न कर ले। विसर्जन स्थल से पहले ही डीजे गाड़ी रोक ली जाये। डीजे पर विवादित गीत न बजाया जाए।
बैठक के अंत में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आप लोगों के सहयोग हेतु तत्पर है उन्होंने कहा कि बिना ग्रामीणों के सहयोग के कोई भी कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा सकता इसलिए त्योहारों के संपन्न कराने में आप लोग पुलिस प्रशासन को बढ़-चढ़कर सहयोग करें।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरा लाल कन्नोजिया, थानाध्यक्ष मोतीपुर राकेश कुमार पाण्डेय, अश्विनी कुमार पाडेय, हरिद्वार तिवारी, राघवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, तनवीर अहमद, विजय कुमार, आशुतोष सिंह व क्षेत्र के प्रधान नरेंद्र मौर्य, रामफल, जमाल खान, अजय कुमार वर्मा ( बाबू वर्मा),रईस खान,रामनिवास गुप्ता, जुगल किशोर पोरवाल समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।