November 24, 2024
IMG_20240405_175429

बहादुरगढ़/ सिंभावली/हापुड़
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा शासनदेश का पालन करते हुए अलविदा की नमाज जनपद में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच में संपन्न हुई गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे बहादुरगढ़ में निरीक्षक सुरेश कुमार सिंभावली में धर्मेंद्र सिंह हापुड़ देहात महेंद्र कुमार हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार कपूर पुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा संभाले रखा
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया रमजान के आखिरी जुमा (अलविदा) को बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने नमाज अदा की। इस दौरान सभी ने मुल्क व कौम की तरक्की और कामयाबी के लिए दुआ मांगी सुरक्षा की दृष्टि से पलवाडा,बहादुरगढ़,शेरपुर, भैना सिंभावली गढ़ हापुड़,सहित अन्य गांवों की सभी मस्जिदों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए शुक्रवार को पलवाड़ा की जामा मस्जिद में सबसे अधिक तादाद में लोगों ने जुमा की नमाज अदा की यहां दोपहर बाद नमाजियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया समय बढ़ने के साथ ही अंदर दालान और धीरे-धीरे आंगन लोगों से खचाखच भर गया एक बजे के बाद बाहर के आहते में नमाजियों ने सफे बनाना शुरू किया और नमाज के समय तक यहां भारी संख्या में लोग पहुंच चुके थे गढ़ी वाली मस्जिद में नमाज से पहले जामा मस्जिद के पेश इमाम साहब ने तकरीर पेश की कहा रमजान-उल-मुबारक माह में अल्लाह तआला अपनी बेशुमार रहमतें और बरकतें अपने बंदों पर लुटाता है उन्होंने कहा कि हर साहिबे निसाब पर ढाई फीसदी जकात निकालना फर्ज है तत्पश्चात कारी साहब ने खुतबा पढ़ा, फिर दो रकात नमाज अदा की गई। आखिर में वतन और कौम की खुशहाली, तरक्की और भाईचारे की दुआ हुई तो आमीन की सदाएं गूंज उठीं। यहां नमाज अदा करने वालों में फुरकान मेवाती,सलीम अहमद,साजिद मेवाती, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *