बुलंदशहर। नगर के शांतिनिकेतन कॉलोनी में कॉलोनी वासियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। होली की मस्ती में धूम मचाने वाले बच्चों के साथ छोटे बड़े सभी ने भी त्यौहार का आनंद लिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं।शांतिनिकेतन में गुलाल के साथ विभन्न रंगों से जमकर होली खेली। होली के गीतों पर जमकर लगे ठुमके । कॉलोनी वासियों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। इस मौके पर राधेश्याम शर्मा, मनीष शर्मा, चेतन शर्मा, रश्मि शर्मा, विनीत शर्मा, आशा शर्मा, मालती आंटी , गौरव,अंकित, लड्डू, पंकज,बुलबुल,मीनू, प्राची, पंकज शर्मा,शिवानी, उन्नति, कशिश, तनिष्क, काव्यांश, माधव, डुग्गू, शिवा, अनिल,हनी, दीपक पंडित आदि ने होली का आनंद लिया।