September 17, 2024

राजापुर । चित्रकूट -* राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरहा के कछूहा नाले के पास पांच दिन पहले हुई ट्रक लूट की घटना का 120 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ करते हुए ट्रक कार व लूटी गयी धनराशि के साथ अन्तर्जनपदीय 6 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है जिसमें उद्योग व्यापार मंडल राजापुर व सामाजिक संगठन के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक राजापुर की टीम का स्वागत सम्मान किया।
स्वागत समारोह में प्रभारी निरीक्षक राजापुर ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मैत्री सम्बन्ध होने के कारण बड़ी से बड़ी घटना का खुलासा किया जा सकता है और इस घटना के खुलासे में जनपद चित्रकूट सहित कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ की जनता का बहुत बड़ा सहयोग मिला है तथा हमारी पुलिस टीम के द्वारा जान जोखिम में डालते हुए आरोपियों से मुठभेड़ करते हुए गिरफ्तार करने में जो सफलता प्राप्त किया है वे बधाई के पात्र हैं।
उद्योग व्यापार मंडल राजापुर के नगर अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता व सामाजिक संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील मिश्रा ने कहा कि 90 के दशक में कस्बे के अन्दर एक व्यापारी के यहां पड़ी डकैती का खुलासा तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया गया था और 8 मार्च को होने वाली लूट की घटना का खुलासा 120 घंटे के अन्दर किये जाने से क्षेत्रीय लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। यदि उत्तर प्रदेश की पुलिस इसी तत्परता के साथ तत्काल अपराधियों की तलाश में सक्रियता बरते तो अपराधी पकड़े जाये तो अपराधियों में दहशत व्याप्त हो और अपराधों में कमी आ सकती है।
इस मौके शुभाषचन्द्र अग्रवाल, सतीशचन्द्र मिश्रा, शिवपूजन गुप्ता, विकास अग्रहरि, सत्यवीर सिंह, संतोष अग्रहरि, भरत जायसवाल, सोनू गुप्ता आदि समाज सेवी व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *