google news in hindi: हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की
Last Updated: April 09 2022 10:47:12 PM
रमजान में तरावीह के साथ नवरात्र में 51 कन्याओं को भोजन ओर उपहार देकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की
सहारनपुर । रामपुर मनिहारान -एक ही छत के नीचे सात दिन में रमज़ान की तरावीह। तरावीह पूरी करा कर और नवरात्र के अवसर पर 51 कन्याओं को जिमा कर जमील फोरमैन ने साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है।
क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बन चुके वरिष्ठ समाजसेवी जमील फोरमैन ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माहे रमज़ान में बीती रात सात दिन की तरावीह पूरी कराई और मुल्क में अमनो अमान की दुआ कराई।वहीं नवरात्र के व्रत पूरे होने पर 51 कन्याओं को भोजन कराया तथा उपहार भेंट किए।जमील फोरमैन ने कहा कि भारत वो खूबसूरत देश है जहाँ सभी धर्मों के लोग प्यार से साथ साथ रहते हैं।यह हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस वतन की खूबसूरती खुशहाली और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें।जमील फोरमैन ने कहा कि सभी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी धर्म प्रेम और शांति का ही सन्देश देते हैं।जमील फोरमैन ने कहा कि वह बेटियों और महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि बेटियां और महिलाएं ही घर को स्वर्ग जैसा सुंदर बना देती हैं।उन्होंने कहा कि रमज़ान और नवरात्र एक साथ आए हैं तो इनमें छिपा संदेश सभी को समझना चाहिए और नफ़रतें गिले शिकवे मिटा कर प्यार से रहना चाहिए।