November 23, 2024
1

मुस्लिम समाज के बच्चों को भी मिली है बिना खर्ची व बिना पर्ची के नौकरियां : मौलाना

कैथल (कृष्ण प्रजापति): केंद्र की तरह हरियाणा प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर जहां सभी वर्गों में उत्साह है तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी जुमे की नमाज पढ़ने के बाद सरकार को बधाई दी और प्रदेश की सलामती के लिए दुआ की।उन्होंने प्रदेश की बेहतरी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जन सेवा के लिए ताकत देने के साथ-साथ प्रदेश में अमन, चैन के लिए दुआ की। मदनी मदरसा कैथल के संचालक मौलाना सईदूर रहमान ने भी इस बारे में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सभी वर्गों ने भाजपा के पक्ष में वोट की जिसके कारण भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। मौलाना ने कहा कि समाज के लोगों ने भी भाजपा को वोट दी और समर्थन भी दिया था। पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज को आग्रह किया गया था कि हमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर तीसरी बार सरकार बनाने में अपनी भी भूमिका निभानी है और एक-एक वोट देकर खुद के देशभक्त होने पर गर्व महसूस करना है। मौलाना सईदूर रहमान ने कहा कि देश-प्रदेश के मुस्लिम समाज का कोई भला कर सकता है तो वह भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक देश और प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, तब से मुस्लिम समाज के बच्चों को भी उनकी योग्यता के आधार पर बिना खर्ची व बिना पर्ची के नौकरियां मिलीं हैं, ये ही तो पढ़ने के फायदे हैं जोकि भाजपा सरकार में ही संभव है। मौलाना ने कहा कि देश और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर जो इतिहास रचने का कार्य किया है, उसके लिए समस्त समाज बधाई का पात्र है। मौलाना ने कहा कि जो मेरिट के आधार पर हजारों युवाओं को नौकरियां मिली हैं, उससे युवाओं में अब और ज्यादा उत्सुकता पढ़ने के लिए होगी और पढ़ाई का महत्व उन्हें पता लगेगा। पहले से भी अधिक बच्चे मोबाइल और अन्य लत की बजाय पढ़ाई में ध्यान देंगे और रोजगार प्राप्त करके देश और समाज की सेवा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *