पयागीपुर को मॉडल चौराहा बनाने के लिए सांसद ने एनएचएआई

0 minutes, 0 seconds Read
पयागीपुर को मॉडल चौराहा बनाने के लिए सांसद ने एनएचएआई अध्यक्ष को लिखा पत्र
सुलतानपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी ने पयागीपुर चौराहा को माॅडल चौराहा के रूप मे विकसित करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित लम्भुआ बाईपास से बेदुपारा मोड़ तक सर्विस रोड़ का निर्माण कराया जाने के लिए अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ,नई दिल्ली को पत्र लिखा है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी ने 22 मई 2023 को भेजे पत्र के माध्यम से एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को अवगत कराया है
कि मेरे संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश के निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -56 (731) खण्ड वाराणसी- सुलतानपुर बाईपास में स्थित पयागीपुर चौराहा बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।
उक्त स्थान पर एनएचएआई द्वारा निर्मित फ्लाई ओवर के नीचे पयागीपुर चौराहा से वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ एवं सुलतानपुर शहर में जाने के लिए वाहनों का आवागमन 24 घण्टें होता है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि पयागीपुर चौराहा सुलतानपुर नगर का प्रमुख स्थल होने के कारण उसका सौदर्यीकरण किया जाना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर स्थित लम्भुआ बाईपास से बेदुपारा मोड़ तक सर्विस रोड का निर्माण कराया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
सांसद श्रीमती गांधी ने एनएचएआई
 के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वह संबंधित अधिकारी को निर्देशित करे कि पयागीपुर चौराहा पर यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय, प्रकाश के लिए लाइटिगं, यात्रियों के बैठने के लिए बस सैल्टर इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ  मॉडल चौराहा के रूप में विकसित करने हेतु उचित कार्रवाई करें।
सांसद ने पत्र की प्रतिलिपि परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड वाराणसी को इस आशय के साथ प्रेषित की है कि वह उपरोक्त वर्णित कार्यों का आगणन तैयार कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नई दिल्ली को प्रेषित करेगें।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *