November 6, 2024
5

भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के अरई गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खा लिया। जिसके चलते दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।‌ मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव की सुमन तिवारी (42 वर्ष) पत्नी सुनील तिवारी, कोमल (22 वर्ष) व गोलू (18 वर्ष) पुत्री व पुत्र सुनील तिवारी ने जहर खा लिया। जहर खाने के कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। हालांकि
मां व बेटी की तो तड़प-तड़प कर मौके पर ही जान निकल गई थी। परिजन तीनों को ही इलाज के लिए प्रयागराज के भीटी में स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे गोलू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर गोलू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही कोइरौना थाना प्रभारी मनोज कुमार मय हमराहियों तथा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच पड़ताल में जुटी रही। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर कीटनाशक दवाओं का खाली रैपर मिला। इस घटना से गांव में मातम छाया रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतका की अपनी सास व जेठानी के साथ जमीन के बटवारे को लेकर वाद-विवाद व कहा-सुनी हुई थी। जिससे क्षुब्ध होकर मृतका द्वारा यह कदम उठा लिया गया। सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए थे। जहां पर उनका तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *