गाजीपुर। जखनियां स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरकारी संस्ता गल्ला के दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी रविश गुप्ता को एक पत्रक सौपा जिसमें उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी का लाभांश व मानदेय का भुगतान बढ़ाकर करवाने के साथ ही उत्तर प्रदेश के कोटेदारों द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करवाया जाता है। तथा शासन के निर्देशानुसार ई पास मशीन द्वारा डोर टू डोर बितरण की ब्यवस्था करवाया जा रहा है। परंतु कोटेदारों को वर्षों पुराने लाभांश ₹90 प्रति कुंतल ही दिया जा रहा है। कहा आज महंगाई को देखते हुए ₹200 प्रति कुंतल अन्य प्रान्तो मे किया जाना भी शामिल पत्रक में था ।
इन्होंने बताया कि अन्य प्रान्तो में बढे रेट का भुगतान किया जाता है, परंतु हमारे प्रदेश में पूराना भुगतान काफी दिनों से चला आ रहा है। उसे भी बढवाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में महेश्वर पांडे ,दयानंद पांडे, तहसील अध्यक्ष अमित यादव, सुभाष गुप्ता, विजय कुमार जायसवाल, राम अवध यादव मनिहारी ,सहित दर्जनों की संख्या में कोटेदार रहे ।उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि आप लोगों की मांग पत्र को शासन को भेज दिया जाएगा।