भदोही। वाराणसी भदोही मार्ग पर कंधिया फाटक को चार पहिया और बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया गया है। शनिवार को इसे दो पहिया वाहनों के लिए खोला गया था। प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद अब पूरी तरह से फाटक खोलकर चार पहिया और बसों का आगवामन भी शुरू कर दिया गया है। फाटक पर आवागमन सुचारू होने से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। वाराणसी-मछलीशहर हाईवे निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस बीच रेलवे की ओर से कंधिया के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसे लेकर रेलवे फाटक बंद कर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। फाटक बंद होने से बड़े वाहनों सहित साइकिल और मोटरसाइकिल का आवागमन भी रुक गया था। बरदहा पाल चौराहा से किए गए रूट डायवर्जन से आम लोगों को समस्या हो रही थी।
वाराणसी तक की सफर के लिए 18 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ता था और उसके एवज में 15 से 20 रुपये अधिक किराया भी चुकाना पड़ रहा था। शनिवार को रेलवे ने दो पहिया वाहनों के लिए फाटक खोल दिया। वहीं कुछ काम बाकी होने के कारण बड़े वाहनों के लिए नहीं खोला, लेकिन रविवार तक वह कार्य भी पूरा होने के बाद पूर्ण रूप से फाटक को खोल दिया गया। इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिला। कंधिया फाटक महत्वपूर्ण रास्ते पर पड़ता है। वाराणसी जाने का रास्ता होने के कारण यह एक प्रमुख मार्ग है। इस रास्ते से हर दिन कम से कम 20 से 25 हजार लोगों का आना-जाना होता है। फाटक खुलने से सीमावर्ती स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ व्यापारी और यात्रियों को काफी राहत मिली है। वहीं आगामी कालीन मेले को लेकर भी सहूलियत होगी।