ललितपुर- डॉक्टर्स डे पर प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन ललितपुर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार जैन, एवम अध्यक्षता डॉएसपी पाठक ने की तथा संचालन डॉ राजेश शर्मा व दीपक चौबे ने किया। डॉएसपी पाठक ने कहा कि मरीजों के प्रति सच्ची सेवा भावना से उपचार किया जाना चाहिए। डॉक्टर्स डे पर प्रकाश डालते हुए संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर्स डे पर डॉ. बिधान चंद्र राय इतने बुद्धिमान थे कि मरीजों को देखने के लिए वार्ड में जा रहे थे। वे वार्ड के बाहर से ही गंध से मरीज की पहचान कर लेते थे। उनकी की स्मृति में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है डॉ राजकुमार जैन ने कहा हर जगह डॉक्टरों के अविश्वसनीय समर्पण, कड़ी मेहनत और करुणा का जश्न मनाते हैं। मुझे उन सभी माता पिता पर विशेष रूप से गर्व है, जो अपने बच्चों को डॉक्टर बनने का पुण्य कार्य करते हैं।डॉक्टर सच्चे नायक हैं जो हमें स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात निस्वार्थ भाव से काम करते हैं। लोगों को ठीक करने और जीवन बचाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है और हमारे अत्यंत सम्मान और कृतज्ञता के पात्र हैं।सभी डॉक्टरों का योगदान अमूल्य है, सभी डॉक्टरों द्वारा एक दूसरे को बधाई दी गई केक काटकर सभी ने नाच गाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में
डॉ एम एस तोमर,डॉ श्री राम साहू,डॉ एस कौर बलिया, डॉजयश्रीराज, डॉशोभाजैन, डॉ अनीता जैन, डॉ अनुपम मिश्रा, डॉ विजय द्विवेदी, डॉ एमसी गुप्ता, डॉ केके मिश्रा, डॉ अभ्युदय शर्मा, डॉ अनिल जैन, डॉरामगोपाल साहू, डॉ अमिताभ पाराशरमीडिया प्रभारी नीमा, डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ विवेक सक्सेना, डॉ शशांक पाठक डॉ अजय जैन, डॉ सुदीप श्रीवास्तव डॉ अरविंद झा डॉ हेमंत नायक, डॉ उमेश गुप्ता, डॉ रोहित साहू, डॉ गजेंद्र सिंह चौहान, डॉ राजेंद्र साहू,आदि मौजूद रहे