November 6, 2024
IMG-20240314-WA0875

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना बहरियाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 14.03.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर प्यारेपुर चौराहा थाना बहरियाबाद गाजीपुर से एक स्कार्पियो वाहन संख्य़ा UP61F4551 मे 12 पेटी (540 पाऊच मात्रा 108 लीटर) देशी शराब बिहार राज्य ले जाते समय तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजू कुमार उर्फ धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द नि0ग्राम छेबरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार तीनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 22/24 धारा 60 आबकारी अधि0 व धारा 3/25 आयुध अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 72 आबकारी अधि0 मे जब्ती की कार्यवाही तथा अभियुक्तगण को मा0न्यायालय मे प्रस्तुत किये जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *