November 6, 2024
13

बहादुरगढ़/हापुड़ थाना बहादुरगढ़ पुलिस को 31.03.2024 को समय करीब 19.30 बजे ग्राम जखैड़ा रहमतपुर निवासी एक महिला द्वारा थाना बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना दी उसकी करीब 06 वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेलते समय कहीं गुम हो गई है। इस सूचना पर तत्काल थाना बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार द्वारा गुमशुदा बच्ची की तलाश प्रारम्भ की गई तो बच्ची का शव उसके घर के पास से ही एक खंडरनुमा मकान से बरामद हुआ। 6 वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद होने पर सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगण को दी उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया थाना बहादुरगढ़ मु0अ0सं0 67/2024 धारा 302, / 201 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे घटना में संलिप्त हत्यारोपी मां सुलेखा पत्नी राजीव तोमर (मृतका की माता) 2. अंकित कुमार पुत्र अनिल निवासी ग्राम जखेड़ा तहेरा भाई को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से आलाकत्ल दरांती, 02 डंडे व रक्तरंजित कपड़े बरामद हुए हैं
दोनों आरोपियों ने पूछताक्ष में बताया अभियुक्ता मृतका की मां तथा सह अभियुक्त अंकित ने पूछताछ पर बताया कि दोनों के मध्य पूर्व से प्रेम प्रंसग रहा था तथा दिनांक 01.04.2024 को हम दोनों को मृतका मासूम बच्ची ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिस कारण स्वंय का भेद उजागर हो जाने के डर से हम दोनों ने घर मे रखी दरांती से बच्ची की हत्या कर बच्ची के शव को छिपाने के उद्देश्य से गांव में खाली पडे खण्डर मकान में डाल दिया था, इसके पश्चात अपराध को छिपाने के उद्देश्य से बच्ची के गुम हो जाने की बात परिजनो तथा गांव वालो को बतायी। आरोपीयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *