November 6, 2024
चित्र संख्या 006

बहराइच l होली का दिन हादसा भर रहा जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई है। थाना रिसिया के शाहनवाजपुर गांव निवासी सुरजीत कुमार बाइक से जा रहे थे तभी अचानक उनके गांव में ही उनकी बाइक स्लिप हो जाने के कारण गिरकर उनकी मौत हो गई। दूसरा मामला पड़ोसी जनपद गोंडा निवासी 30 वर्षीय संदीप जयसवाल बहराइच के पयागपुर गल्ला मंडी के निकट स्थित शराब की दुकान में मुंशी गिरी का कार्य करते हैं l जब वह दुकान बंद करके दुकान में सो गए जब सुबह वह घर जा रहे थे तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए और चिरैयाताड़ के पास दो बाईकों में आमने-सामने की टक्कर में जिस पर बाइक सवार मुंशी की मौत हो गई l सामने वाला बाइक सवार फरार हो गया। तीसरा मामला बहराइच के फाकरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर का है जब दो सगे भाई बाइक सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक जैतापुर मोड़ के पास उनके भाई को सामने से आ रही है एक बाइक की टक्कर हो गई l इस हादसे में चालक शशांक की मौत हो गई और सामने वाले बाइक सवार अनु उम्र 18 साल कंदौली थाना फखरपुर क्षेत्र निवासी की मौत हो गई। जबकि शशांक के साथ पीछे बैठा उनका छोटा भाई प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। चौथा मामला महसी से निकलकर सामने आया है, जहां सड़क हादसे में घायल एक अज्ञात युवक को सीएससी में भर्ती कराया गया l हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया l बहराइच मेडिकल कॉलेज में उस युवक की मौत हो गई। पांचवा मामला शंकरपुर चौराहे का बताया जा रहा है l घटनस्थल का थाना क्षेत्र स्पष्ट नही हो पा रहा है। 80 वर्षीय मां के साथ 50 वर्षीय मां बेटे बाइक से जा रहे थे तभी उनकी बाइक स्लिप हो गई l इस हादसे में थाना खैरी घाट के गुल्ली गांव निवासी 40 वर्षीय बहाउ की की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 80 वर्षीय मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है l इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में लोग घायल होकर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिनके प्राथमिक उपचार देकर उन्हें वापस लौटा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *