November 6, 2024
IMG-20240313-WA0040

खीरो(रायबरेली) 10 मार्च को थाना क्षेत्र के नुनैरा गांव निवासी कृपा शंकर उम्र 38 पुत्र गंगाराम गोसाईगंज लखनऊ स्थित ईंट भट्ठे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। गम डूबे परिवारीजनों ने ११ मार्च को कृपाशंकर का अंतिम संस्कार कर दिया हरचंदपुर के लोकप्रिय विधायक राहुल लोधी ने मनेरा गांव पहुंचकर परिजनों सांत्वना दीI12 मार्च को तीन दिनों से भूखे परेशान परिवार को शाम चार बजे हरचंदपुर के लोकप्रिय विधायक राहुल लोधी ने दुखी परिवार के दुख मे शामिल होकर ढांढस बधाया साथ ही विधायक ने अर्थिक मदत करते हुये कैंसर पीड़ित कृपा शंकर की पत्नी साधना का मुख्यमंत्री राहत कोष से उपचार हेतु सहायता दिलाने का आश्वासन दिया क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ने बच्चों कों दुलारते हुये कहा कि मै विधायक रहूँ या ना रहू इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई में भी कोई रुकाऊट नही आने पायेगीI विधायक की इस सहानुभूति के लिये उपस्थित ग्रामीणों ने उनकी सरहना की और कहा कि हम लोग भाग्यशाली हैं कि ऐसा विधायक हमें मिला जो हमेशा हमारे सुख-दुख में साथ खड़ा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *