November 24, 2024
2

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देंशन अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 06.10.2024 को महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु शरदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के फेज -5 के 90 दिवसीय विशेष अभियान के शुभारंभ पर महिला थानाध्यक्ष ललितपुर स्वाति शुक्ला व मिशन शक्ति महिला टीम द्वारा चंडी माता मंदिर जाकर छात्राओं/बच्चियों को जागरूक किया गया तथा साइबर अपराधों से बचने व महिला सम्बन्धी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । इसी क्रम में महिला अस्पताल जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्रम में कन्याओं के जन्म पर कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया और जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे वन स्टाप सेंटर के समस्त स्टाप उपस्थित रहा जागरूकता के दौरान 90 दिवस तक अभियान के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रम के विषय में तथा सरकारी योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पी०एम० स्वनिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेण्टर, सेफ सिटी योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, यू०पी० भाग्य लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट के बारे में विस्तार से बताया गया ।
महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, सी०एम० हेल्प लाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर-1098, वन स्टाप सेण्टर-181, साइबर हेल्प लाइन-1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्प-लाइन-102, एम्बुलेस सेवा-108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *