सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गाँव में रविवार को प्रशासन तथा पुलिस ने एक हत्याकांड से जुड़े आरोपी की जमीन को कुर्क किया। बताया जाता है कि, बीते 5 मार्च, 2023 को पेढ़ गांव के मासूम बालक अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल का अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। हालांकि घटना के बाद इस मामले में शासन-प्रशासन गंभीर हुआ और मामले से जुड़े आरोपी राजेश कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव, निवासी ग्राम पेढ़ थाना घोरावल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई। जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में सम्पत्ति खतौनी संख्या 180 सन फसली 1429 से 1434, फसली गाटा संख्या 398ग मि0 कुल रकबा 1.2650 हेक्टेयर में से अभियुक्त राजेश कुमार यादव द्वारा अर्जित भाग रकबा 0.126 हेक्टेयर, जिसकी करीब कुल 20 लाख रूपये कीमत की जमीन को प्रशासन ने रविवार को राज्य सरकार के पक्ष में पुलिस व राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद ने बताया कि, जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में थाना घोरावल पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 105 / 2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम पेढ़ द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया। 10 बिस्सा जमीन स्थित मौजा पेढ़ जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये है उसकी कुर्की की गई। मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ घोरावल ददन प्रसाद, इंस्पेक्टर घोरावल कमलेश पाल, इंस्पेक्टर करमा आशीष कुमार, इंस्पेक्टर शाहगंज वन्दना सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार, राजस्व निरीक्षक मटरू लाल, लेखपाल रामनिवास, भगत सिंह, जगदीश दुबे, शाहगंज करमा घोरावल की फोर्स के साथ पीएसी मौजूद रही।