September 17, 2024

जिला मुख्यालय कचहरी पर गुरुवार की सुबह गंगज्योत मैराथन के रथ को वाराणसी से पटना के लिए रवाना करने से पहले सदानीरा के जयकारों से परिसर गूंज उठा । इस दौरान हर-हर गंगे, गंगा मैया की जय के उद्घोष के बीच आमजन ने स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया। नमामि गंगे, क्रीड़ा कला भारती और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने भारत माता की जयघोष के बीच यात्रा को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। गंगोत्री से पटना तक गंगा स्वच्छता के लिए अलख जगा रही गंगज्योत मैराथन को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने पटना के लिए रवाना किया। रवानगी के पूर्व क्रीड़ा कला भारती की अध्यक्ष सोनी चौरसिया,उपाध्यक्ष राजेश डोगरा, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सदस्य प्रदीप चौरसिया ने गंगज्योत मैराथन में पधारे अतिथियों का अभिनंदन किया।
मैराथन में शामिल 20 सदस्यीय युवा टीम का नेतृत्व कैप्टन प्रवीण कुमार (सनातनी गंगा फाउंडेशन संस्थापक) श्री बृजेन्द्र प्रसाद सिन्हा (आईडीपीटीएस संस्थापक) श्री हरीश शेमवाल जी (गंगोत्री न्यास अध्यक्ष एवं सनातनी गंगा फाउंडेशन निदेशक) प्रियांशु पांडेय (समन्वयक) कर रहे हैं । अतिथियों ने गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए जागरूक होकर जनभागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। क्रीडा कला भारती के बच्चों ने स्केट्स पर चलकर मैराथन का साथ निभाया । इस दौरान अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत काशी प्रांत के अध्यक्ष डॉ एस एस पांडेय, प्रांत संगठन मंत्री अरविंद , उपाध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी, योगेश व क्रीडा भारती टीम से वाराणसी के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, महामंत्री दिनेश जायसवाल, विभोर रघुवंशी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *