भदोही। नगर पंचायत कार्यालय घोसिया में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरमैन बेबी एबरार ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतिम दिन स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर चेयरमैन बेबी एबरार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर प्रदेश के नगरों में स्वच्छता व नागरिकों में स्वच्छता का भाव जागृत करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती यानी आज तक चलाया गया। उन्होंने बताया कि आज स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस पर सुबह के समय नगर पंचायत कार्यालय से सदर रोड होते हुए मुख्य बाजार, गांधी तिराहा, जामा मस्जिद, शिव मंदिर परिसर तक श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। जिसके माध्यम से आम लोगो को कार्यक्रम का पूर्ण अनुश्रवण करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कूड़े कचरे वाले स्थानों को सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया। निकाय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के लिए सफाई मित्रों और अन्य स्वच्छता चैंपियन के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ। निकाय स्तर पर विभिन्न स्थलों पर स्कूल, कॉलेज व अन्य स्थानों पर स्वच्छता संस्कृति उत्सवों और सम्मेलनों का आयोजन कराया गया। वहीं अधिशासी अधिकारी डॉ.अनुपम सिंह ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर चेयरमैन पति अबरार अहमद, सभासद सुनील यादव, वाजिद अली, मो.नसीम, जमील, एहतेशाम आदि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी तथा नगरवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।