ललितपुर- विगाखेत टोल प्लाजा पर भारत सरकार द्वारा निर्देशित चल रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह के अंतर्गत एवम् प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार शर्मा के निर्देशाअनुसार सड़क सुरक्षा समापन समारोह का आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जिसमें सड़क उपयोगकर्ताओं को रोककर उनके नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच कराई गयी इस कार्यक्रम में टोल प्लाजा कर्मचारी नज़दीकी ग्राम, नगरबासी भी उपस्थित रहे जिनकी ब्लड प्रेशर, शुगर, आखों एवं उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित जांच एवम् अनुभवी चिकित्सकों के परामर्शानुसार दवायें भी वितरित की गयी। इस कार्यक्रम मैं मौजूद रहे मुख्य अतिथि समुदायिक स्वास्थ केंद्र जखौरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहित एवं उनकी स्वास्थय टीम के द्वारा प्रारम्भ किया गया। विगाखेत टोल प्लाजा के टोल प्लाजा प्रवन्धक विकास सक्सेना के नेतृत्व में आम जनता एवं सड़क पर चल रहे सड़क उपयोग कर्ताओं से अनुरोध किया गया कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं एवम् ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सभी टोल प्लाजा कर्मियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं लाभान्वित जनता ने झांसी विगाखेत टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किये गए इस कार्य को बहुत सराहनीय करार दिया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित, डॉ संजय यादव नेत्र परीक्षक एवं समस्त नर्स स्टाफ मौजूद रहे और उनके साथ टोल प्लाजा से , अशोक सिंह, जितेंद्र यादव, रोहित परासर, कुलदीप, विकाश, जितेंद्र मिश्रा एवं समस्त टोल स्टाफ द्वारा आयोजन को संपन्न किया गया।