बहराइच l कोतवाली देहात इलाके के तेजवापुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है l इस संबंध में घायल युवक रोहित का कहना है कि उनकी बहने घर के बाहर डीजे पर नाच रही थी, तभी पड़ोस के गांव के कुछ लोग आकर नाचने लगे और बदतमीजी करने लगे l घर वालों ने इस बात का विरोध किया और उन्हें वहां से भगा दिया l जब इस बात की शिकायत लेकर घरवाले उन युवकों के घर पहुंचे तो उनके परिवार वालों ने शिकायतकर्ताओं पर ही हमला कर दिया, जिसमें तीन माह की गर्भवती 35 वर्षीय मालती देवी समेत दो युवक भी घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई l पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है l इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नही प्राप्त हुई है।