भदोही। आबकारी विभाग व ज्ञानपुर थाना की संयुक्त टीम ने सोमवार को सरई राजपुतानी गांव में स्थित एक देसी शराब की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान शराब में मिलावट करते पाए जाने पर ज्ञानपुर थाने में दो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में स्थित देसी शराब की दुकान में मिलावट कर शराब की बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक रजनीश पांडेय ने इस शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को साथ में लेकर वहां छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान देसी शराब की दुकान में एक व्यक्ति को मिलावट करते हुए संयुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं दुकान में 22 शराब का पाउच खुला हुआ मिला। संयुक्त टीम ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा-318 व आबकारी एक्ट 60 के अंतर्गत ज्ञानपुर थाना में दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दुकान में मौजूद एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया है। विभाग की इस कार्रवाई के चलते जनपद भर के सभी शराब की दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक को गिरफतार कर लिया गया है। दूसरे की गिरफ्तारी की जाएगी।