November 23, 2024
6

ग़ाज़ीपुर। दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है। शारदीय नवरात्र की सप्तमी के मौके पर बुधवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की आराधना की गई। ज्यादातर दुर्गा पूजा पंडालों में सप्तमी को मां के दर्शन को लेकर विधि विधान से पट खोले गए। पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे शहर में जाम जैसी स्थिति दिखने लगी। यह सिलसिला देर रात तक चला। भीड़ के कारण शहर के अंदर वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। हालांकि चौक-चौराहे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। पूरा शहर दुर्गा सप्तशती के श्लोक, मां की वंदना व स्तुति से गुंजायमान होने लगा। हर कोई मां की भक्ति में डूबा नजर आया, जबकि मंदिर व पूजा पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनियों से नहला दिया गया। शहर में बनाये गये एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडालों व मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ने लगा है। कुछ ऐसा ही माहौल ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला। जहां जगह-जगह सजधज कर तैयार दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। पूजा पंडालों में सप्तमी के दिन विशेष पूजा आराधना की गई। पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए लोगों के भीड़ पूजा पंडालो पर दिखने लगी। मालूम हो कि गाजीपुर में 400 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *