September 15, 2024

सोनभद्र। मण्डलायुक्त मीरजापुर डॉ मुथुकुमार बी स्वामी ने जनपद सोनभद्र में भ्रमण के दौरान सोमवार 1अप्रैल, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मुसही व जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने व मतदान हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिये। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय मुसही में स्थापित बूथ के बीएलओ से मतदाताओं के संबंध में जानकारी ली तो संतोष जनक उत्तर नहीं मिल पाया, जिस पर मण्डलायुक्त मीरजापुर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि, तैयार की गई वोटर लिस्ट को अपने स्तर से जाँच अवश्य कर लें, वोटर लिस्ट में किसी पात्र मतदाताओं का नाम ना छूटने पाए, वोटर लिस्ट में किसी मतदाता का नाम छूटता है तो जिम्मेदार संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि, सहायक अध्यापिका अपने कक्ष में होने के बजाय दूसरे कक्ष में मिली, जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त कर संबंधित कक्षा में रहते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, जिन टीचर का शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि, बच्चों का टेस्ट कराया जाए, परिणाम खराब आने की स्थिति में संबंधित कक्षा के अध्यापक की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मंडायुक्त ने कक्षा एक में सहायक अध्यापक एकता सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को दी जा रही शिक्षण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया और स्वयं बच्चों से वार्ता कर उनके बौद्धिक स्तर का परीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, श्री निखिल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *