गाजीपुर । जिला उद्योग बन्धु/निवेशक की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, गाजीपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें निम्नलिखित कार्यावली पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया। सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के सापेक्ष विभिन्न क्षेत्रों में 322 इकाईयों का एम०ओ०यू० जारी है, जिसकी धनराशि रू0 3432.66 है। उपायुक्त उद्योग द्वारा 322 इकाईयों की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया गया, जिसमें 195 इकाईयॉ संचालन हेतु गम्भीर है तथा 140 इकाईयां संचालन हेतु गम्भीर नहीं है एवं 91 इकाईयाँ धनराशि रू0दृ 537.31 करोड़ जी०बी०सी० हेतु तैयार है। जिसका स्थलीय सत्यापन कर लिया गया है। अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 140 इकाईयां जो संचालन हेतु गम्भीर नहीं है उनको सम्बन्धित से वार्ता करके पोर्टल से निरस्त कराया जाय जिससे सम्यक रूप से समीक्षा करके आवश्यक कार्यवाही पूर्ण हो सके। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय-सीमा के अन्तर्गत सभी प्रकरण को निस्तारित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जी0एम0डी0आई0सी0, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी, उपस्थित रहे।