September 10, 2024

सोनभद्र। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत डाकमत पत्र, ई०डी०सी० के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारियों / सहायक रिटर्निंग आफिसरों के साथ बैठक की। बैठक में 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं, निर्वाचन के कार्मिकों व सेना के कार्मिको जो जनपद के मूल निवासी है और अन्य जनपदों में कार्यरत है, ऐसे मतदाताओ को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि, उप जिलाधिकारियो/सहायक रिटर्निग आफिसर ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए तैयारी पूरी कर ले, ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और अपने मतादाधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि, 85 प्लस व दिव्यांगता (40% ) मतदाता को समय से बैलट पेपर उपलब्ध हो, इसके लिए संबंधित बीएलओ को प्रशिक्षित भी कर दिया जाए, जिसे मतदान की दिन मतदान कराया जा सके। उप जिलाधिकारियों / सहायक रिटर्निंग आफिसरों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि, ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनके घर जाकर निरीक्षण करते हुए जायजा भी लेते रहें। उन्होंने बताया कि, 85 वर्ष से ऊपर की मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं के लिए फॉर्म 12D, निर्वाचन कार्मिकों के लिए फार्म 12A तथा सेना सेवा के कार्मिकों के लिए ETPBS के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि, मतदान होने से पहले सभी तैयारी पूर्ण कर लें, इसमें किसी प्रकार शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतदान बूथों पर विद्युत व्यवस्था, नेटवर्क आदि व्यवस्थाओं का आवश्यक प्रबंध समय से पहले पूरी कर ली जाए, मतदान बूथ व 85 प्लस व दिव्यांग मतदाता( 40% ) की स्थिति का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए जायजा लिया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप पटेल, डीसी मनरेगा श्री रमेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल कुमार यादव , उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, तहसीलदार गण, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अनिल कुमार गुप्ता, निर्वाचन कार्यालय के श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा, श्री राजकुमार सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *