महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ स्थानीय रेलवे स्टेशन कौवापुर मे इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव न किए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन क्षेत्र के लोग इलाज के लिए लखनऊ जाते हैं। जिनको ट्रेन से यात्रा करने के लिए या तो तुलसीपुर या फिर बलरामपुर जाना पड़ रहा है।व्यापारियों एवं यात्रियों ने एक बार फिर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव कौवापुर रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है। इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव से तराई क्षेत्र के लगभग 55 गांव की 1 लाख सेअधिक की आबादी के आवागमन के लिए सुविधा होगी। यहां से एक ट्रेन सुबह व एक ट्रेन शाम को पैसेंजर का ठहराव होता है।जिससे गोंडा एवं लखनऊ के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल हई, नंदकुमार वर्मा,डॉक्टर इमरान,शिव सिंह, कैलाश यादव,रिंकू जायसवाल,संजय गुप्ता, बजरंगी जायसवाल,ने बताया कि बार-बार मांग के बावजूद ट्रेनों का ठहराव न होने से छात्रों, अधिवक्ताओं व व्यापारियों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन अभी तक ट्रेन ठहराव नहीं की गई है।