सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर को दिल्ली सरकार बहाल करे – शुभम पस्तोर

0 minutes, 0 seconds Read

ललितपुर- बजरंग सेना जिलाध्यक्ष दीपक पस्तोर के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने दिल्ली के सब -इंस्पेक्टर मनोज तोमर के समर्थन में घंटाघर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर आमरण अनशन कर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार को संबोधित करते हुए सौपा जिसमे बताया गया कि नई दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में कुछ दिन पूर्व कुछ समुदाय विशेष के लोगो द्वारा सड़क को जाम करके नमाज पढ़ी जा रही थी जिससे यातायात ठप्प हो गया था आम जनमानस को आने जाने में बहुत ही समस्या हो रही थी ये मामला ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर ने देखते हुए सभी समुदाय के लोगो को भीड़ को नियंत्रित करने का उनको समझने का बहुत प्रयास किया पर उक्त लोगो द्वारा सब इंस्पेक्टर पर आकोशित होकर हमला किया और उन्हें बहुत गंभीर छोटे आई इसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा मामले की बिना जांच किए ही मनोज तोमर से उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया जो की ये लोकतंत्र का हनन है बजरंग सेना संगठन किस तरीके की गलत कार्यवाही के विरोध में है और भारत सरकार से और दिल्ली पुलिस उच्च अधिकारियों से अनुरोध करती है कि इस प्रकरण पर उचित जांच कर आरोपित दोषियों को सजा दी जाय और सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर को पुन बहाल किया जाए
अगर जल्द से जल्द सब इंस्पेक्टर को बहाल नही किया गया तो पूरे प्रदेश सहित ललितपुर जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा
ज्ञापन देते समय प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खंडेरा,डॉक्टर दीपक पस्तोर जिलाध्यक्ष,खुशाल समैया जिला संयोजक,नरेंद्र कुशवाहा जिला सह मंत्री,दीपेश उपाध्याय जिला प्रचार प्रसार मंत्री,वंदना तिवारी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष,नेहा तिवारी जिला संरक्षक,कविता पस्तोर जिला प्रभारी महिला मोर्चा,राजकुंवर अहिरवार नगर उपाध्यक्ष, दीपक नायक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संजू सेन बुढ़वार जिला संगठन मंत्री,आदर्श दुबे नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा,विकास मिश्रा,यश राजपूत,मयूर रावत,राजकुमार कुशवाहा,अंशुल राजपूत,प्रिंस पाल,अभिराज पुरोहित,महेश कुमार कुशवाहा,अंश गुप्ता,कृष्ण कुमार,प्रिंस कुशवाहा,अर्जुन पांडेय,सजल कुशवाहा,आदि सभी बजरंग सैनिक मौजूद रहे

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *