November 23, 2024
IMG-20241004-WA0503

ललितपुर। जनपद नोडल अधिकारी/सीईओ, बुन्देलखण्ड उद्योग विकास प्राधिकरण झांसी श्री अमृत त्रिपाठी (आईएएस) ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज 4 अक्तूबर शुक्रवार को जनपद के विकास कार्यों की प्रगति को समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में बिंदुवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विकासपरक योजना में हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी, परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय में मानक के अनुसार पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय प्रगति को अद्यतन रखे।
मेडिकल कॉलेज में गन्दगी के बिंदु पर मेडिकल प्रिंसिपल को नियमित रूप से सफाई कराने एवं जिलाधिकारी को टीम गठित कर निगरानी करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि मरीज को शीघ्र उपचार मिल सके। मेडिकल कॉलेज में खराब वेंटिलेटर व एक्सरे मशीन के लिए शासन से स्वयं वार्ता करेंगे, जिसके लिए सीएमओ को सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सभी मशीनों के सत्यापन हेतु अधिकारी नामित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। विद्युत विभाग की समीक्षा में अनावश्यक चेकिंग न किए जाने व खराब मीटर को सीज करने के बिंदु पर मा विधायक सदर से दूरभाष पर वार्ता कर अनुपालन की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने जनपद में सक्रिय व खराब ट्रांसफार्मर लाइव मॉनिटरिंग के लिए गूगल शीट पर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग की समीक्षा में डीडी एग्रीकल्चर ने बताया कि 1 लाख 14 हजार बीमित किसान हैं, अतिवृष्टि से प्रभावित 25 हजार किसानों का सर्वे हो चुका है, इसके अलावा शासन द्वारा अवमुक्त राहत राशि अगले हफ्ते तक वितरित कर दी जाएगी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गृह संयोजन व रोड रेस्टोरेशन के संबंध में अवगत कराया गया की 40 किमी रेस्टोरेशन का कार्य 30 अक्तूबर तक कर लिया जाएगा।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि विभाग के सभी पोर्टल का डाटा उपलब्ध कराएं।
पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर विकास कार्य चल रहे हैं, पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार हेतु पर्यटन कैलेंडर प्रकासित कराया गया है।
जनपद स्तरीय सभी अधिकारी मा. जनप्रतिनीगणों की शिकायतों का रजिस्टर बनाकर शिकायतों का अंकन करें और जिलाधिकारी के माध्यम से माइक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, प्रिंसिपल राजकीय मेडिकल कॉलेज डा. डी नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद, डीडीओ केएन पांडेय, सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, बीएसए रणवीर सिंह, डीपीओ नंदलाल सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *