November 6, 2024
16

बुलंदशहर जनपद में डग्गामार बसों का बोलबाला यह डग्गामार बस दिल्ली गाजियाबाद से लेकर अतरौली बदायूं नरौरा पनहेरा जिरौली डिबाई सहित अन्य गांव से डेली बनकर चलती हैं जोकि लाखों रुपये महीने की सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।
यदि बात की जाए एआरटीओ व संबंधित थाना पुलिस की तो सब कार्यवाही के नाम पर मूकदर्शक बनें हुए है आखिर क्यों इन बसों के खिलाफ कार्यवाही नही होती है।जहाँ से बसों का संचालन होता है वहाँ से लेकर दिल्ली गाजियाबाद तक अनगिनित थाने पड़ते है । क्यों बेरोकटोक बसें चलती है।क्यों प्रशासन ने आँखों पर पट्टियां बांध रखी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सब सेटिंग से बसे संचालित की जा रही है।यदि प्रशासन चाहें तो पहिया नही हिल सकता है किसी डग्गामार बस का यह सब चढ़ावे का कमाल नज़र आ रहा है।जहाँ से बस गुजरती है वहाँ चढ़ावा चढ़ाया जाता है तभी इनका धंधा फल फूल रहा है।बात की जाए यदि बाइक पर चलने वालों की तो तीन सवारी बैठने पर पता नही कितना बड़ा गुनाह कर दिया उस बाइक सवार ने वह बाइक सवार चेकिंग अभियान के दौरान यदि कही इमरजेंसी में तीन सवारी बैठाकर ले जाता हुआ देखता है तो पुलिस उसका तत्काल प्रभाव से चालान काट देती और वह बाइक सवार पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगता है कि बाबू जी में तो गांव से शहर में सब्जी लेने आया था लेकिन उस गरीब आदमी की कौन सुनता है किया सभी कानून उस गरीब बाइक सवार को ही बने है आखिर क्यों कानून तो सबके लिए बराबर होना चाहिए चाहे वह गरीब हो अथवा अमीर ही क्यों न हो दिल्ली से लेकर तमाम गांव के सड़क मार्गों पर चलने वाली डग्गामार बसें चलती है इन ओवरलोड बसों का चालान क्यों नही काटा जाता है। किया इनको प्रशासन ने खुली छूट दे रखी कानून की धज्जियां उड़ाने की। यदि कोई बड़ा हादसा होता है कही तो उसका जुम्मेदार आखिर कौन होगा। शुक्रवार शाम को शिकारपुर में जहाँगीराबाद चुंगी चौराहे पर ओवरलोड डग्गामार बस का फोटो कैमरा में कैद किया गया उसके बाद सीओ शिकारपुर शोभित कुमार से इस संबंधित वार्ता की गई तो उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस तरह की बसों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *