गाज़ीपुर । कूटरचित तरीके से फर्जी परिचय पत्र बनाने व नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 15 लाख रूपये व दस लाख रुपए की जमीन लेने के गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि वादी विदेशी चौधरी पुत्र चन्द्रजीत चौधरी निवासी ग्राम परमानन्दपुर उर्फ नगदिलपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर मोबाइल न. 6306796160 व अन्य के साथ प्रतिवादी द्वारा कूटरचित तरीके से फर्जी परिचय पत्र (रुरल वर्क डिपार्टमेंट बिहार सरका) देने व नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके करीब 15 लाख रुपये व दस लाख मूल्य की जमीन हड़पने के मामले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन किया। कहा कि वे पैसा वापस करने से इंकार कर, गाली-गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
इस सम्बन्ध में दिनांक 01.10.2024 को रेवतीपुर थाना पर आरोपीगण विनोद कुमार गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम ऊँ श्री बक्शू बाबा एकेडमी नगदिलपुर थाना रेवतीपुर, विपिन यादव पुत्र शिवमुनी यादव निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर और नेहा कुमारी, साक्षी गुप्ता व नीतू निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।