वाराणसी- वैदिक हॉस्पिटल के नए परिसर का आज *कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (श्रम एवं सेवायोजन , समन्वय विभाग) उत्तर प्रदेश सरकार* एवं अन्य विशिष्ट जनों द्वारा भव्य उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने आशा व्यक्त की कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया परिसर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराएगा। *वही हॉस्पिटल के निदेशक श्री अजय सिंह व डा.अशोक यादव ने कहा कि लखनपुर ,भुल्लनपुर होटल प्राइम लैंड के ठीक सामने जीटी रोड वाराणसी* स्थित अस्पताल में नए परिसर में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मरीजों का बेहतर इलाज किया जायेगा। नए सेंटर में 15 बेड का एनआईसीयू , आईसीयू , सीसीयू, एचडीयू , कैथ लैब , वातानुकूलित जनरल वार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त कार्डियोलॉजी ,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी , गायनिकोलॉजी, आर्थो विभाग में स्पाइन जोड़ की सर्जरी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। बताया कि 24 घण्टे विशेष चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर मेयर अशोक तिवारी, अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र दिलीप सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष / एमएलसी हंसराज राज विश्वकर्मा , पूर्व विधायक रोहनिया सुरेन्द्र नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह साथ ही अन्य चिकित्सक प्रबंधक से जुड़े लोग डॉ एसके मिश्रा, डॉ बीके श्रीवास्तव , डॉ आशीष तिवारी ,डॉ नेहा तिवारी डॉ रीता सिन्हा , डॉ विनीत सिंह,डॉ नितिन अग्रवाल , डॉ सन्देश रायकर , डॉ नवीन तिवारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।