November 24, 2024
9

ललितपुर– वीरेंद्र कुशवाहा निवासी विरथा सिद्ध बाबा के स्थान पर 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम टीमप्रमुख जगभान सिंह तोमर के द्वारा रखा गया जिसमें सबसे पहले मंच का संचालन भगवती मानव कल्याण संगठन जिला ललितपुर के सक्रिय कार्यकर्ता आशाराम कुशवाहा ने किया जिसमे गुरुवर के जयकारे भगवती मानव कल्याण संगठन जिला ललितपुर के सक्रिय कार्यकर्ता जगाने सिंह तोमर ने लगाये और माँ के जयकारे भगवती मानव कल्याण संगठन ललितपुर के सक्रिय कार्यकर्ता आशाराम कुशवाहा जी ने लगाये तीन- तीन बार शंखध्वनि कर आठ बीज मन्त्रों का उच्चारण कर साधना क्रम को पूर्ण किया गया र्जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन जिला ललितपुर के जिलाअध्यक्ष माधव ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन बम्हामहुर्त में मा और गुरुवर जी कि साधना करनी चाहिए हम सभी लोगों को अपने घर को मन्दिर बनाना है जिस प्रकार मन्दिर में नशा नहीं होता है ठीक उसी प्रकार हमे अपने घर में नशा नही करना है, मास का सेवन नहीं करना है नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों के तीन कर्तव्य है हम सभी लोगों को धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों को अपने घर में मा का ध्वजा लगाना है, नित्य प्रतिदिन शक्तिजल का पान करना है, अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगाना है गले में रक्षा कवच डालना है जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं य वह सभी लोग किसी भी बीमरी से ग्रसित हो तो वह सभी लोग अभी 10,11 और 12 अक्टूबर 2024 को 129 व त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प साधना शिविर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में होगा जिसमें आप सभी लोग अवशय चले वहाँ धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा दिव्य उदबोधन एवं गुरुवर और माँ कि तीन दिव्य आरतियो का लाभ हम सभी लोगों को प्राप्त होगा तीसरे दशहरे के दिन धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा नये लोगों को दीक्षा भी दी जायेगी उन्होंने जानकारी दी है कि हर माह कि भाति तीसरे रविवार को जिला ललितपुर में श्री श्री 1008 हनुमान मन्दिर कचहरी परिसर में मासिक महाआरती का क्रम रखा जाता है अगली माह मई माह में तीसरे रविवार को मासिक महाआरती कि दिनांक- 19/05/24 को समय- प्रात: 11 बजे से रखा जायेगा जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं वह सभी लोग इस दिव्य माँ और गुरुवर जी कि महाआरती में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त जरूर करे इस मौके पर सोनू, हनुमंत कुशवाहा , पदम सिह परिहार, राजावेरी कुशवाहा, जिगर कुशवाहा, शयामसुन्दर, सोहन तिवारी, रामसिंह, धनीराम, हल्के, बहन सेमा कुशवाहा, रोशनी, मुन्नी, रानी, माया, राम बाई, राधा, पूजा, सरोज, उर्मिला, नेहा, राधा, रानी, ऊषा, चम्पा, सरोज, सरोज, सुशीला, पूना, नेहा, अभिनय, सचित्र, सुक्न, मुस्कान, वंश, रितिका, सिमरन, फूलती, शान्ति, गुड्डी, मुस्कान, जया बाई, जमना, जय भारती, रागनी, धनीराम, हल्के कुशवाहा आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *