September 17, 2024

भदोही। मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में हिंदी विभाग में हिंदी विषय के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने पर छात्र एवं छात्राओं को विभाग की तरफ से पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में विकास, अमर लाल, करिश्मा, सपना देवी, कोमल, पूनम , अंकिता मौर्य, विशाखा, कुसुम, अलमीन, अजीत कुमार पटेल शामिल रहे। प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद परवेज ने विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर और अनुशासन में रहकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साहित्य की विभिन्न शैलियां और विधाओं की चर्चा की तथा जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित बनने का आह्वान किया जिससे कि समाज और परिवारों का शैक्षणिक एवं सामाजिक आर्थिक व्यवस्था में उत्थान हो सके। इस अवसर पर डॉ माया यादव, डॉ अनुराग सिंह, डॉ भावना सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ सुजीत सिंह, डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अमित तिवारी, पूनम द्विवेदी, रित्विक रंजन सिंह आदि प्राध्यापकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *