सिरौली:-सिरौली शाहाबाद मार्ग पर बुधवार की शाम लगभग साढे चार बजे सरिया से भरे हुए तांगे में पीछे से बाइक घुस गई।टक्कर के कारण एक युवक की मौत हो गई। परिजनों द्वारा उपचार हेतु उसे बरेली ले जाया गया।बहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक नगर सिरौली के मोहल्ला के रहने वाले आजम पुत्र साकिर हुसैन बुधवार की शाम अपनी रिश्तेदारी में मिलक जा रहे थे। जैसे ही आजम अपनी बाइक से सिरौली से शाहपुर मोड पर पहुंचे इसी दौरान उनकी बाइक सरिया के सामान से लदे हुए तांगे में पीछे से टकरा गई। जिसमें आजम गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल आजम को बरेली अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आजम को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया जवान मौत से मोहल्ले में मातम पसरा रहा। गुरुवार की देर शाम आजम का शब सिरौली अपने घर पहुंचा घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है गमगीन माहौल में शब को दफनाया गया।