संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दिनों में सील रहेगा भिंड और जालौन बॉर्डर

0 minutes, 0 seconds Read

कोंच। शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत मंगलवार को एक बार फिर भिंड और जालौन पुलिस की बॉर्डर मीटिंग नदीगांव थाने में संपन्न हुई जिसमें तय किया गया कि जिन जिन दिनों में जालौन और भिंड संसदीय सीटों पर मतदान होना है उन दिनों में यूपी एमपी बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा। चुनाव को लेकर इसी हफ्ते में यह दूसरी बॉर्डर मीटिंग है।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक व एसडीओपी लहार राजीव त्रिपाठी तथा जालौन एसपी डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर एमपी के थाना लहार व थाना रावतपुरा तथा उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के थाना नदीगांव के अधिकारियों के साथ थाना नदीगांव में बॉर्डर मीटिंग संपन्न हुई जिसमें लोक सभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस तथा उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक दूसरे के स्थाई वारंटी फरारी बदमाशों, सूचीबद्ध गुंडों तथा निगरानी बदमाशों की सूची एक दूसरे के साथ साझा की। उत्तर प्रदेश के ऐसे बदमाश जो भिंड जिले में रह रहे हैं तथा मध्य प्रदेश के ऐसे बदमाश जो थाना नदीगांव क्षेत्र के अंतर्गत रह रहे हैं उन बदमाशों को पकड़ने में एक दूसरे का सहयोग करने पर भी सहमति बनी। यूपी में जालौन संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मतदान का दिन होने पर भिंड पुलिस के द्वारा सीमा को सील किया जाएगा तथा एमपी के भिंड जिले में मतदान दिवस होने पर नदीगांव थाने के द्वारा सीमा को सील बंद करने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा दोनों ओर की पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान मीटिंग में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रवींद्र शर्मा, थाना प्रभारी रावतपुरा उप निरीक्षक कमल कांत दुबे, थाना प्रभारी नदीगांव उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह तथा नदीगांव के प्रधान आरक्षक उदय सिंह यादव सम्मिलित हुए।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *