November 24, 2024
6

गौरा चौकी, गोण्डा। थाना क्षेत्र द्वारा गठित एंटी रोमियो टीम ने महाविद्यालय मे पहुंच कर छात्राओं को साइबर फ्रॉड एवं महिला सुरक्षा के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया। थाना क्षेत्र अंतर्गत हकीकुल्लाह चौधरी महा विद्यालय घारी घाट मे एंटी रोमियो टीम ने पहुंच कर उपस्थित छात्राओं को साइबर फ्राड एवं महिला सुरक्षा से संबंधित 1090, 1076,108,102,सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों को जानकारी देते हुए महिला आरक्षी बंदना अगिनहोत्री ने कहा की अगर आप लोगो के पास कोई अनजान व्यक्ति का काल्स, वीडियो काल्स आता हैँ तो उसे मत रिसिब करे या रास्ते मे कोई व्यक्ति परेशान कर रहा हैँ या आपके साथ गलत व्यवहार कर रहा हैँ तो तुरंत इसकी सुचना संबंधित नंबर या थाने पर सूचित करे संकोच न करे आपका नाम पता बिलकुल गोपनीय रखा जायगा और तुरंत सहयोग किया जाएगा तथा वर्तमान समय मे चल रहे साइबर फ्रॉड से संबंधित उपनिरीक्षक प्रेम चंद्र गुप्ता ने जानकारी देकर कहा कि अगर कोई आपके फोन पर आधार कार्ड नंबर या पासवर्ड के जानकारी के लिए फोन करता हैँ तो उसे कुछ न बताए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता हैँ।मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1930 से तुरंत सम्पर्क कर सुचना दे सकते हैँ जिससे आप साइबर फ्राड से बच सकते। और आपका कटा हुवा धन् होल्ड होकर सुरक्षित वापस मिल सकता हैँ। आप स्वयं जागरूक हो और अपने आस पास के लोगो को जागरूक करे।इस अवसऱ पर टीम मे उपस्थित उपनिरीक्षक प्रेम चंद्र गुप्ता,आरक्षी मनोज कुमार, महिला आरक्षी बंदना अगिनहोत्री सहित प्राचार्य ए के राय डॉक्टर प्रमोद कुमार दुबे,धर्मेंद्र कुमार गौड़ डॉक्टर महेश कुमार श्रीवास्तव, सहित अधिकांश स्टॉफ एवं छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *